December 26, 2024

कांग्रेसी कायकर्ताओं ने मनाई राजीव गाँधी जयंती

Palwal/ Alive News: जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव लाम्बा एडवोकेट के कुसलीपुर कार्यालय पर पूर्व प्रधान मन्त्री भारत रत्न राजीव गाँधी जयंती मनाई. राजीव गाँधी के प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता इन्द्र दलाल ने की व आयोजन राजीव लाम्बा ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव गाँधी ने सत्ता का विकेन्द्रीयकरण किया और पंचायती राज़ को मजबूत किया, इलेक्ट्रॉनिक में देश को मजबूत किया व किसान मज़दूर युवाओं के कल्याण के लिय कार्य किया। बैठक को वरिष्ठ नेता इन्द्र दलाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सन्त राम मेघवाल, वीरेन्द्र चौहान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर एडवोकेट राजकुमार अत्रि ‘योगेश ल्वानीया ‘ओम्बीर दलाल ‘हरीश शर्मा ‘रोहित तेव्तीया ‘प्रवेश शर्मा ‘सिंग राज खतना आदि कारकर्ता उपस्थित थे।