January 23, 2025

जीवन ज्योति गलोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

Palwal/Alive News : किठवाड़ी स्थित जीवन ज्योति गलोबल स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल चैयरमेन बीरपाल गहलौत ने बताया कि यह त्यौहार हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है तथा नन्हें-मुन्ने बच्चो को झांकियों के लिए तैयार कर कृष्ण बाल रुप में कार्यक्रम में शरीक होते है। इस दौरान राधा रानी, सखियों व सुदामा की झांकिया भी बडी मनमोहक लग रही थी।

स्कूल चैयरमेन ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सहित सभी विद्यार्थियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक वीरपाल गहलौत ने बताया कि यह त्यौहार हिंदुओं के पवित्र त्यौहार के रुप में मनाया जाता है।

क्योंकि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने बाल रुप में जन्म लेकर अपने माता-पिता को जेल से मुक्त कराया और अपने पुत्र धर्म का पालन निभाया था। समस्त संसार में भगवान बाल कन्हैया के रुप में अवतरित हुए। इस अवसर स्कूल प्रिसिंपल मंजीत रावत, बिजेंद्र सिंह, देशराज मक्कर, ओमप्रकाश गाबा मुख्य रुप से उपस्थित थे।