Faridabad/Alive News : शिवदुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे उत्साह से मनाया गया। स्कूल में राधा कृष्ण जी की झांकियां बनाईं गई। राधा-कृष्ण के रूप में आए बच्चे बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। अध्यापकों व बच्चों द्वारा स्कूल में बाल गोपाल को झूला झुलाया गया।
वहीं स्कूली छात्रों ने दही हांडी फोडी जोकि काफी मनमोहक नजारा रहा। इसके पश्चात नन्हे कान्हा ने गोपियों संघ रास रचाया और सबको भक्तिरस से विभोर कर दिया। वहीं नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षा के बच्चों द्वारा ‘राधा कैसे ना जले’ और ‘ओ राधा तेरी चुनरी’ गाने पर डांडिया का कार्यक्रम पेश किया।
इस अवसर पर बच्चों को बिस्कुट मिसरी व टाफियां प्रसाद के रूप में बांटी गई। स्कूल ङ्क्षप्रसिपल सुदेश भड़ाना ने बच्चों को जन्माष्टमी के त्यौहार की महत्ता के बारे में बताते हुए जमाष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के ढ़ेरो शुभकामनाएं दी।