Faridabad/Alive News : बल्लबगढ़ में आयोजित किए जाने वाले उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सभी कार्यक्रमों की फुल ड्रैस एवं फाइनल रिहर्सल आज समारोह स्थल दशहरा ग्राउण्ड बल्लबगढ़ में ही एसडीएम प्रताप सिंह की मुख्य निगरानी में सम्पन्न करवाई गई।
इस अन्तिम रिहर्सल के अन्तर्गत परेड च मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस की अगुवाई में होम गार्ड, एनसीसी आर्मी सीनियर व जूनियर, स्काउट्स तथा गल्र्ज गाइड की टुकड़ी को मिला कर कुल 10 टुकडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सामूहिक पीटी व डम्बल प्रदर्शन में उपमण्डल के 9 स्कूलों के लगभग के 700 बच्चों ने फाइनल रिहर्सल की।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में उपमण्डल के आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत आइटम्स की फुल ड्रैस एवं फाइनल रिहर्सल की। इस अवसर पर नगर निगम बल्लबगढ़ जोन के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, बल्लबगढ़ के तहसीलदार बी.एस. राणा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।