December 24, 2024

Ideal School में जब मेहंदी की खुशबू से महक उठा तीज का त्यौहार

Faridabad/Alive News : शिव दुर्गा बिहार स्थित आईडियल सी.सै.स्कूल में इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह ‘हरियाली तीज’ का त्यौहार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल का पूरा टीचिंग स्टाफ हरे रंग के पारम्परिक वेशभूषा में नजर आया।

स्कूल खेल प्रांगण में पेड़ों पर झूले डाले गए और म्यूजिक में जमकर मस्ती की गई। तीज के अवसर पर बच्चों को सावन महीने की प्रसिद्ध मिठाई घेवर खिलाकर झूला झुलाया गया। बच्चों के साथ ही अध्यापकों ने भी झूले का खूब आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल की अध्यापिकाओं ने स्कूल के नन्हे बच्चों की हथेलियों पर मेहंदी लगाई और तीज क्यों और कैसे मनाया जाता है के बारे में बताया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने सभी को तीज त्यौहार की हार्दिक बधाई दी व तीज त्यौहार के महत्व के बारे में बताया। तीज खुशियों और उमंगों का त्यौहार है,भारत देश त्यौहारों का देश है और प्रत्येक त्यौहार का अपना विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में भी विस्तार से बताया जाना चाहिए तभी उन्हे हमारी संस्कृति की जानकारी होगी।