January 17, 2025

जीवन में परिश्रम से ही हासिल होगा मुकाम : मोनिका गुप्ता

Faridabad/Alive News : दी इस्टीटयूट ऑफ चार्टड एकाउन्टेंट की फरीदाबाद शाखा में आयोजित सीए स्टूडेंटस काफ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में आईएएस मोनिका गुप्ता व आईआरएस जतिन गर्ग ने शिरकत की। इस मौके पर चेयरमैन फरीदाबाद शाखा सीए अरविंद गुप्ता ने मुख्यातिथि मोनिका गुप्ता एवं जतिन गर्ग का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर मोनिका गुप्ता ने बच्चो को कहा कि जीवन में परिश्रम के बिना कुछ नहीं है, आप परिश्रम करेंगे तभी किसी मुकाम को हासिल कर सकेंगे।

इसीलिए अपने किसी भी कार्य में परिश्रम को महत्व देते हुए अपने जीवन को सफल बनाये। वही सीए जतिन गर्ग आईआरएस ने बच्चो को सीविल सर्विस में अपियर होने व अपना अनुभव भी बच्चो के साथ साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. रवि गुप्ता, सीए राजेश शर्मा सैन्ट्रल कौसिंल मैम्बर आईसीएआई, सीए विजय अग्रवाल सैशन चेयरमैन के रूप में शिरकत की व बच्चो को प्रतिभा को निखारने के व पढाई के महत्व को समझाया।

इस मौके पर सीए प्रदीप कौशिक वाईस चेयरमैन, सीए महेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, सी ए अमित पुनीयानी सचिव, सीए नीरज गोयल, सीए कनिका गुप्ता, सीए जितेन्द्र चावला, सीए राजेश गुंसाई, सीए दिनेश आहूजा, सीए सतीश सिंगला, सीए नितिश पराशर, सीए प्रवीण गुप्ता, सीए डी सी गर्ग, करन सचदेवा, आकांक्षा अग्रवाल आदि मौजूद थे। अंत में सीए प्रदीप कौशिक वाईस चेयरमेन ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।