January 23, 2025

बोर्ड की चौंकाने वाली रिपोर्ट, प्रदेश के 78 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं हुआ पास

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की गई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश के 78 सरकारी व निजी स्कूलों के सभी छात्र फेल हो गए।

इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि खुद को सरकारी स्कूलों से बेहतर बताकर लोगों से हर साल हजारों रुपये वसूलने वाले निजी विद्यालयों की संख्या अधिक रही।

शिक्षा बोर्ड की ओर से जीरो रिजल्ट वाले स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा बोर्ड को भेजी गई है। सूची के मुताबिक दसवीं कक्षा में 67 स्कूलों का परीक्षा परिणाम जीरो रहा है।

जबकि बारहवीं कक्षा में केवल 11 ही स्कूल ऐसे हैं, जिनका परिणाम गोल चक्र से बाहर नहीं निकल पाया। शिक्षा बोर्ड के सचिव अनिल नागर ने बताया कि सूची शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है।