January 16, 2025

बालाजी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : मलेरना रोड़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह की मौजूदगी में अलंकरण समारोह में विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्र आशीष कुमार को हैड ब्वाय, कक्षा बारहवीं की छात्रा मेनका डागर को हैड गर्ल, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सोहेल खान को स्पोर्टस कैप्टन, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अवनीत चौधरी को डिसिप्लेन प्रिफेक्ट बनाया गया। इसके अलावा विद्यालय के पांचों सदनों के कप्तान व उप-कप्तान भी चुने गए।

अलंकरण समारोह में प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने हैड ब्वॉय को पटका एवं बैज पहनाकर अलंकृत किया। इसके बाद हैड गर्ल को प्राध्यापिका दीपिका पबरेजा द्वारा स्पोर्टस कैप्टन को पी.टी.आई. महेश शर्मा द्वारा एवं डिसिप्लेन प्रीफेक्ट को पी.टी.आई. मुकेश द्वारा पटका एवं बैज पहनाकर अलंकृत किया गया। तदोपरांत पांचों सदनों के कप्तान एवं उपकप्तानों को वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा बैज पहनाकर अलंकृत किया गया।

अलंकरण समारोह में चुने गये सभी विद्यार्थियों ने कर्तव्यपरायणता की शपथ ली तथा विद्यालय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सर्वश्रेष्ठ ढंग़ से निभाने का वायदा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उन्हें कर्तव्यपथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सुभाशीष दिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।