January 15, 2025

मोहना गांव की बेटी ने ‘यूनाईटेड नेशन’ का खिताब जीत रचा इतिहास

Faridabad/Alive News : यमुना के पास लगते मोहना गांव के मास्टर राधे लाल की पौत्री व उदयवीर की बेटी ने यूनाईटेड नेशन अमीषा चौधरी ने गांव के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।

जमैका की राजधानी किंग्सटन में आयोजित 35 देशों की सुंदरियों की प्रतिस्पर्धा में एसएस यूनाईटेड नेशन का खिलाब जीतकर नया इतिहास बनाया आज उनके घर पर पहुंचकर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसाशन व निगराही कमेटी के सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, पूर्व जिला परिषद के सदस्य व अधिवक्ता नरेन्द्र अत्री, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सतबीर शर्मा ने घर पर पहुंचकर फूला का गुलदस्ता देकर उन्हें व उनके घरवालों को बधाई दी.

नरेन्द्र अत्री एडवोकेट ने कहा कि इस गांव की बेटी अमीषा चौधरी ने गांव व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है हर महिला के अन्दर कोई न कोई प्रतिभा छुपी रहती है इसलिए हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए जिससे देश का नाम रोशन हो सके।