January 12, 2025

पाल-बघेल सभा ने सम्पन्न किया द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

 

फरीदाबाद : पाल-बघेल सभा फरीदाबाद व बघेल समाज युवा संगठन द्वारा नगर निगम सभागार में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व  विशेष अतिथि के रूप में विधायक नगेन्द्र भड़ाना, दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया, पूर्व सांसद राजाराम पाल उपस्थित हुए. समारोह में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत पाल-बघेल सभा के प्रधान पूरन सिंह बघेल व युवा संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बघेल ने पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने 45 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के मंच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार द्वारा किया गया।
पाल-बघेल समाज को सम्बोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि समाज के सभी धनाढ्य वर्ग के लोगों को इस तरह के सामूहिक विवाह आयोजित करवाने चाहिए ताकि समाज की सभी बेटियां खुशी-खुशी विदा होकर अपने नए घर जा सकें। उन्होंने कहा कि इससे समाज में फैली दहेज प्रथा भी समाप्त हो रही है और हर पिता  की अपनी बेटी की शादी की चिंता भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि पाल-बघेल सभा द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद ही नहीं बल्कि, मथुरा, आगरा, कोसी, गाजियाबाद, भरतपुर, दिल्ली की कन्याओं का विवाह करवाया गया।

पाल-बघेल सभा के प्रधान पूरन सिंह बघेल  ने कहा कि समाज के सभी लोगों की मदद से यह दूसरा विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है। 45 जोड़ों को दैनिक उपयोग में आने वाले सामान के अलावा वस्त्र व जेवरात भी भेंट किए गए है। इस मौके पर उन्होंने होल्कर राजवंश इन्दौर की देवी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष भिक्कन सिंह बघेल, अधिवक्ता महेन्द्र सिंह, गंगाराम, सोहनलाल चंदेल, आरसी पाल, मुरारीलाल, विरेन्द्र चंदेल, जसवंत बघेल, डालचंद बघेल, पीता बघेल, सांवलिया बघेल, हरिमोहन टेलर, चेतन बघेल, उमराव बघेल, बिल्लूराम बघेल, घनश्याम बघेल, श्याम बघेल गजक वाले, रोहताश, दयाराम, तारा, दिनेश ( भोलू) सहित बघेल समाज के हजारों मौजिज लोग मौजूद थे।