April 21, 2025

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News : हरियाणा के झज्जर जिले में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई. उनके वाहन की टक्कर एक ट्रक से हो जाने के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर मातौर गांव के पास शुक्रवार देर रात हुई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने रोहतक के ‘पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (पीजीआईएमएस) में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया.

पीड़ित परिवार महिंद्रा जाइलो (मल्टी यूटिलिटी) में सफर रहे थे. पुलिस के अनुसार, मालूम पड़ता है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे. ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. दुर्घटना में जाइलो बुरी तरह से नष्ट हो गया और राजमार्ग से लगे खेतों में पलट गया. पीड़ित रोहतक के पास स्थित बहादुरगढ़ से दादरी की ओर जा रहे थे.