January 15, 2025

अनशन के 13वें दिन बाबा को मिला आम अधिकार पार्टी का समर्थन

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार को रोकने व घोटालों की जांच करने की मांग को लेकर 52 दिन से चल रहा आन्दोलन निरन्तर तेजी पकड़ता जा रहा है। नये-नये सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों का अनशनकारी बाबा रामकेवल के आमरण अनशन व आंदोलन के समर्थन में पूरे दिन आना-जाना लगा रहता है।

13 दिन से आमरण अनशन कर रहे बाबा रामकेबल जी के समर्थन में आम अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशराज सिंह राणा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनीष भारद्वाज 24 घंटे के लिए आमरण अनशन पर बैठ गये है।

उन्होंने ऐलान किया है कि वे राजनीतिज्ञ बाद में है, पहले इस शहर के वासी है और शहर की बर्बादी नहीं देख सकते हैं, अत: उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अयोध्या, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद कुमार, प्रदेश युवा अध्यक्ष उदयवीर नागर एडवोकेट, जिला युवा अध्यक्ष सचिन गर्ग, संतोष राठौर व योगश कुमार भी उपस्थित थे।

सीआईटीयू के नेता निरन्तर पाराशर, एटक के वरिष्ठ नेता बेचूगिरी व आर.एन. सिंह, समाजसेवी राजेश शर्मा, प्रेमचंद कैन, समाजसेवी गिरधारी लाल, आप पार्टी के कृष्ण कुमार, पुरूष आयोग के नरेष मेहंदीरत्ता, मिर्जापुर के पूर्व सरपंच धीरज यादव, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के धीरू खटाना के अलावा सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी व आम नागरिक आज के धरने में शामिल रहे।