Faridabad/ Alive News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में दिव्यांग छात्रों के लिए क्रमशः प्री.मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक तथा टॉप क्लास एजूकेशन छात्रवृति योजनाएं चलाई जा रही हैं। उपायुक्त समीरपाल सरो ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि इन योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2017.18 में छात्रवृतियों के आवेदन पत्र दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा ऑनलाईन मांगे गए हैं। छात्रवृति के आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल वैबसाईट पर किये जाने हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत पंजीकरण की अन्तिम तिथि 1 जून से 30 सितम्बर तक शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापन 15 अक्तूबर तकए राज्य द्वारा सत्यापन 31 अक्तूबर तक किये जाने हैं। पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 1 जून से 31 अक्तूबर तकए शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापन 15 नवम्बर तक तथा राज्य द्वारा सत्यापन 30 नवम्बर तक की जानी है। इसी क्रम में टॉप क्लास एजुकेशन हेतु पंजीकरण की तिथि 1 जून से 31 अक्तूबर तकए शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापन 15 नवम्बर तक तथा राज्य द्वारा सत्यापन 30 नवम्बर तक किये जाने हैं।
उपायुक्त ने उक्त योजनाओं के सम्बन्ध में पात्र युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे सम्बन्धित योजनाओं बारे जानकारी लेकर समय रहते अधिक से अधिक लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिए पात्र व्यक्ति लघु सचिवालय सैक्टर.12 स्थित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कमरा नं0.4 प्रथम तल पर सम्पर्क कर सकता है।