December 25, 2024

मानव सेवा समिति सम्मानित

Faridabad/ Alive News: जरूरतमंदों की सेवा सहायता में 1999 से कार्यरत शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में हुडा कन्वेंशन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उपायुक्त व जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष समीर पाल सरो ने समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, चैयरमेन प्रोजेक्ट गौतम चैधरी को सम्मान प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 समिति को यह सम्मान लगातार तीसरी बार मिला है। इसके अलावा समिति की महिला सदस्य नूपुर बंसल, नीरज जग्गा, सीमा मंगला, को 10 बार से ज्यादा और श्रुति भाटिया को 19वीं बार रक्तदान करने तथा पदाधिकारी व सदस्य अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, संदीप राठी, अनिल गर्ग, जितिन गौड़ आदि को 15 बार से ज्यादा रक्तदान करने पर व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया।
महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि समिति की ओर से हर वर्ष कम से कम चार रक्तदान शिविर अवश्य आयोजित किए जाते हैं। समिति द्वारा अब तक 25 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए है। जिसमें समिति के सदस्य बढ़चढ़ रक्तदान करते है।