January 10, 2025

जागृति विद्या निकेतन स्कूल में योग शिविर का समापन

Faridabad/ Alive News: पंतजलि किसान सेवा समिति फरीदाबाद के तत्वावधान में जागृति विद्या निकेतन सी.सै.स्कूल मोहना में पांच दिवसीय योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन हुआ। जिसमें साधकों, प्राणायाम के साथ साथ योग आसन सिखाया गया। योगाचार्य राजेश भाटी ने योग के साथ साथ खानपान को सुधारने पर विशेष बल दिया।


योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योग को अपनाकर अच्छे चरित्र का निर्माण करने पर बल दिया। स्कूल प्रंबधक बलजीत सिंह व प्रधानाचार्या बलदेव सिंह ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर रामचरण, अजीत भाटी, विरेन्द्र आर्य, गोविंद बनवारी धन्वन्तरी, महेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र सागरपुर, सुंदर सिंह शास्त्री, सतपाल भाटी ने शिविर का सहयोग किया।