November 23, 2024

हरियाणा स्वर्ण जयंती पर लोक कला उत्सव का आयोजन

Faridabad/ Alive News: हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में शहर की ब्रज नट मंडली 7 दिनों का नाट्य एवं लोक कला उत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन हरियाणा सरकार की संस्था हरियाणा कला परिषद के सहयोग से 12 से 18 जून तक सेक्टर 12 स्थित कनवेंशन सेंटर में किया जाएगा। यह जानकारी गरुवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रज नट मंडली के अध्यक्ष बृज मोहन भारद्वाज व सेक्रेटरी मनोज भारद्वाज ने दी।

बृज मोहन भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती को लेकर इस तरह के आयोजन पूरे हरियाणा में किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल कला काे बढ़ावा देना और हरियाणा की लोक कलाओं को लोगों तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के लोक कलाकार हिस्सा ले रहे है। फरीदाबाद में भी 7 दिनों तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम हर रोज शाम 6:30 बजे सेक्टर 12 स्थित कनवेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए भारद्वाज ने कहा कि सबसे पहले 12 जून को रामजी बाली द्वारा डॉयरेक्ट किया गया नाटक संइया भयै कोतवाल का मंचन होगा। पूरी तरह से हास्य व्यंग से लबरेज होगा। इसके बाद 13 जून को भक्त पूरणमल सांग होगा जिसके डॉयरेक्टर तौहफा एवं गय्यूर है। 14 जून को शाम-ए-गजल की प्रस्तुति डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा द्वारा की जाएगी। 15 जून को पंजाबी नाइट शमींदर सम्मी द्वारा होगा। 16 जून को हरियाणवीं संध्या नीरज कौशिक द्वारा, 17 जून को श्री कृष्ण लीला के ऊपर लाइट साउंड एंड ड्रामा होगा। जिसे राजीव मेहता द्वारा डॉयरेक्ट किया गया है। अंतिम दिन यानी की 18 जून को डॉयरेक्टर ब्रज मोहन द्वारा निर्देशित नाटक बड़े भाई साहब का मंचन होगा।