December 26, 2024

दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

Faridabad/ Alive News: फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसियन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योग एवं कराटे सेल्फ डिफेंस का नि:शुल्क ट्रेनिंग कैंप 10 से 21 जून तक सुबह 5 से 7 बजे तक डबुआ कॉलोनी स्थित लेजर वैली पार्क फरीदाबाद में आयोजित करेगा। इस कैंप में स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के सभी गुर सिखाये जायेंगे और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किये जायेंगे।

एसोसिएशन के महासचिव नासिर हुसैन ने बताया कि समाज उत्थान में संस्था लगातार योगदान करती रहती है। इसी कड़ी में लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए संस्था ने योग एवं कराटे सेल्फ डिफेंस का नि:शुल्क ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि संस्था को उम्मीद है कि 10 से 21 जून तक चलने वाले कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। तथा योग एवं कराटे सेल्फ डिफेंस का गुर सीखेंगे। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी चेयरमैन राकेश खटाना, सुधीर, राम प्रसाद वार्षणेय, बी.बी राणा, हिमांशु खटाना, कुलदीप सेन, ममता झा, सुमन मेहरा और दीपा रानी आदि उपस्थित थे।