January 22, 2025

जीवन ज्योति स्कूल के 50 छात्रों का रहा 10 सीजीपीए

Palwal/ Alive News- 05/06/017: सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल, पलवल ने एक बार फिर शानदार परीक्षा परिणाम दिया है। स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में 120 छात्रों में से 50 छात्रों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं 9.0 से 9.8 सीजीपीए प्राप्त करने वाले 35 छात्र रहे तथा 15 छात्रों ने 8.0 से 8.8 सीजीपीए अंक प्राप्त किये। स्कूल का समस्त परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
सुबह से ही स्कूल प्रॉंगण में रिजल्ट देखने वाले छात्रों को तांता लगा रहा है जैसे ही रिजल्ट की घोषण हुई छात्रों, अभिभावकों व उनके अध्यापकों ने एक-दूसरे को बधाई दी। स्कूल की बोर्ड परिक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में निश्चय गहलौत, पोरस, सार्थक, योगेश वत्स, हर्ष, संदीप सिंह, आकाश, कपिल, मोहित कुमार, सूरज सिंह, पवन, राहुल, रोहन, चेतन, साहिल, आंचल, निशा, ज्योति, नेहा तॅवर, शिफा डागर, देवांश, विपिन कुमार, आकाश तेवतिया, हर्ष शर्मा, हुकुम बैंसला, आकाश, पवन कुमार, भूपेश, मनोज कुमार, पवन, मुकेश, प्रशांत, अभिषेक सिंह, हर्ष, गौरव बघेल, जतिन कुमार, खुशबू रानी, भारती शर्मा, अनुराधा शर्मा, दिव्या चौधरी, सरोज कुमारी, मंजू, अंजली, अर्चना, ललित कुमार, होमेश शर्मा आदि छात्र रहे।
वहीं स्कूल के एम.डी. वीरेन्द्र गहलौत के अनुसार स्कूल के सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन कर दिखा दिया कि जीत हमेंशा मेहनत करने वालों की होती है। स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट यह दिखाता है कि छात्र अपने विवेक से किसी भी प्रकार की फतेह कर सकते हैं। इस शानदार परीक्षाफल के लिए चैयरमेन बीरपाल गहलौत, प्रधानाचार्य डा० मंजीत रावत तथा देशराज मक्कड व सभी अध्यापकों ने अपने स्कूल के सभी छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाऐं दी।