January 21, 2025

फरीदाबाद माॅडल स्कूल का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : सैक्टर 31 स्थित फरीदाबाद माॅडल स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। एफएमएस आज की पीढ़ी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व सर्वांगीण विकास के लिए अति उत्तम सुविधाएँ प्रदान करता आ रहा है।

जिसका अनुमान परीक्षा परिणामो से लगाया जा सकता है। स्कूल की छात्रा ईशा ठाकुर, निश्चय जोशी व पीयूष वर्मा ने सभी विषयों में दस में से दस ग्रेड प्वांइट प्राप्त करके एफएमएस को गौरवान्वित किया। तथा छात्र अतुल पांडे, ध्रुव शर्मा, हिमांशु सोनी, मान्या चपराणा, मेहर खान, सौरभ, साशवत कुमार चौधरी, स्नेेहा गुप्ता, वंशराज तोमर, विपुल, विशाल मिश्रा और जोया एजाज ने 9 से ज्यादा सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है।

अलग-अलग विषयों में 42 विद्यार्थियों ने ए वन ग्रेड और 58 विद्यार्थियों ने ए टू ग्रेड प्राप्त करके स्कूल की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के चेयरमैन एच.एस. मलिक व प्रधानाचार्या शशिबाला और निदेशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा विधार्थियो को भविष्य में ओर अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।