January 13, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश भर में लगाए जाएंगे ढाई करोड़ पौधे

Faridabad/ Alive News: 5 जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर फरीदाबाद जिले के सभी जनप्रतिनिधि पौधारोपण अभियान में शिरकत करेंगे । एक पौधा, एक हरियाणवी के नाम नारे के साथ प्रदेश भर में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत, 5 जून, सोमवार को पर्यावरण दिवस पर उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल सुबह साढ़े पांच बजे सेक्टर 12 के टाउन पार्क में पौधारोपण अभियान का आगाज करेंगे। बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा भी सुबह साढ़े पांच बजे ही सेक्टर 2 की मार्केट के पास वाले पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बड़खल से विधायक और मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा सुबह 7 बजे एमसीएफ ऑडिटोरियम में पौधारोपण करेंगी। एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नगेंद्र भड़ाना झाड़ना मंदिर, मुहब्बताबाद में सुबह 8 बजे पौधारोपण करेंगे। पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा पार्टी ऑफिस, सीकरी गांव में पौधारोपण करेंगे, जबकि तिगांव के विधायक ललित नागर शाम चार बजे पल्ला ब्रिज के पास पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सभी हरियाणा वासियों से पर्यावरण दिवस पर एक पौधा लगाने की अपील की है। उन्होने कहा कि सरकार और जनभागेदारी से निश्चित तौर पर ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होने कहा कि जिस तरह से सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए ये निश्चित है कि पर्यावरण दिवस पर ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड देश और दुनिया में पर्यावरण बचाने के लिए एक बड़ा उदाहरण बनने जा रहा है।