Faridabad/Alive News : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पलवल शिक्षा के क्षेत्र में काफी तरक्की कर रहा है। हाल ही में कक्षा बारहवीं व दसवीं के जिला में शिक्षा के बेहतर परिणामों के मध्यनजर जिले के होनहार विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा हरियाणा ओपन शिक्षा बोर्ड में काफी अच्छे स्थान प्राप्त किए और जिला स्तर पर भी काफी अंक प्राप्त किए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को जिला प्रशासन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए जिला स्तर पर एक सामुहिक आयोजन किया जाना है।
उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी कक्षा बारहवी (सभी संकाय) व दसवीं में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा हरियाणा ओपन शिक्षा बोर्ड में राज्य स्तर पर यदि टॉप 10 में कोई स्थान प्राप्त किया है या फिर जिला स्तर पर टॉप तीन में स्थान प्राप्त किया है तो वह इसकी सूचना अपने विद्यालय के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 07 जून 2017 तक भिजवाएं। इसके उपरांत ही जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सफल विद्यार्थी के साथ उस विद्यालय के प्रधानाचार्य या प्रबंधक/निदेशक भी साथ रहेंगे।