January 12, 2025

ब्लू बर्ड स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/ Alive News: एसजीएम नगर स्थित ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जबकि अलग अलग विषयों में भी छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल कर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. कक्षा 12वीं में नवनीत ने 9.4 प्रतिशत, शिव गुप्ता ने 8.8 प्रतिशत, दीक्षा सिंह ने 8.6, चंचल ने 7.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा में बजी मारी है.

जबकि विद्यार्थियों ने विषयवार, इंग्लिश में 95 प्रतिशत, इकोनॉमिक्स में 83 प्रतिशत हिंदी में 90 प्रतिशत, पोलिटिकल साइंस में 75 प्रतिशत, एकाउंट्स में 94 प्रतिशत इतिहास में 86 प्रतिशत, बीएस में 95 प्रतिशत, फिजिकल एजुकेशन में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. इसके अलावा 10वीं कक्षा में प्रदीप सिंह ने 9.6 प्रतिशत, अंशिका दुबे 9.6 प्रतिशत, हिमांशु 9.2 प्रतिशत, अमित यादव 8.6 प्रतिशत, कीर्ति भरद्वाज 8.6 प्रतिशत, दीपक 8.4 प्रतिशत, निशा शर्मा 8.2 प्रतिशत, शीतल 8.2, शोनाली 8.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में उचाइयां हासिल की है.
स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम देना स्कूल की जिम्मेदारी है और ब्लू बर्ड स्कूल शुरू से ही एजुकेशन देने के क्षेत्र में पहले स्थान पर रहा है. जो स्कूल को मेरिट प्राप्त हुई है वह स्कूल के अध्यापक और अभिभावकों की मेहनत का फल है.
स्कूल के चेयरमैन रमेश दत्ता और सुमन दत्ता ने इस ख़ुशी के मौके पर बच्चों को मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.