January 23, 2025

डीएवी-3 का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : एनआईटी-3 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बारहवीं का परीक्षा परिणाम आने पर जश्न मनाया। तथा विद्यालय में मेधावी विधार्थियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया एवं मिठाई वितरण की गई. स्कूल के सभी छत्रो ने अलग-अलग विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

जिसमें पलक अदलखा ने कॉमर्स संकाय में 96 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में रजत ने 95 प्रतिशत अंक, कॉमर्स संकाय में सलोनी छाबरा ने 93.6 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में निकिता सिंह राघव ने 92.8 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में तनीषा ने 92.4 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में प्रिया ने 91.2 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में आशीष शर्मा ने 91 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में सुबोध ने 91 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय में समर ने 90.20 प्रतिशत अंक और कॉमर्स संकाय पार्थ शर्मा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है|

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति दहिया ने गौरवमई सफलता पर हार्दिक बधाई दी। तथा विद्यालय की टीम एवं हर व्यक्ति जो विद्यालय से जुडा हुआ है उसे धन्यवाद दिया।