January 10, 2025

खुशी की उपलब्धि से परिवार में खुशियां

Faridabad/Alive News : तिगांव क्षेत्र की बिटिया खुशी ने हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 476 अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। खुशी ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तिगांव क्षेत्र में खुशियां ला दी हैं। रेडियंट पब्लिक स्कूल की छात्र खुशी के पिता नंद किशोर वशिष्ठ जिला गुरुग्राम स्थित भौंडसी जेल में वार्डन हैं, वहीं माता सोनम गृहणी हैं।

खुशी अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल अध्यापकों के मार्गदर्शन में की गई कड़ी मेहनत के अलावा माता-पिता को देती हैं। माता-पिता को सफलता का श्रेय क्यों, जब यह सवाल किया गया, तो खुशी ने तपाक से जवाब दिया कि पिता ने मेरी स्कूल की फीस भरी है और माता ने हर दम ख्याल रखा। खुशी की बड़ी बहन रश्मि ने भी पिछले दिनों 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में अच्छे नंबरों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। खुशी द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों से परिवार व स्कूल में खुशियों भरा माहौल है।