January 23, 2025

सरस्वती स्कूल सीकरोना का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय

Faridabad/Alive News : गांव सीकरोना समयपुर रोड स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा | स्कूल के डायरेक्टर सुनील ढींगडा ने बताया कि स्कूल की छात्रा भावना ने 500 में से 432 अंक, रवीना शाह ने 428, आरती ने 422 अंक, मोनिका ने 411अंक, हर्षिता ने 409 अंक, नेहा ने 400 अंक, प्रीति ने 399 अंक, निशा ने 398 अंक, सपना ने 395 अंक, खुशबू ने 390 अंक, शिवानी सिंह ने 390 और खुशबू पुत्री प्रवीण कुमार ने 378 अंक लेकर स्कूल और अपने अभिभावको का नाम रोशन किया है|

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कर्ष परिणाम आने पर स्कूल के स्टाफ के साथ डायरेक्टर सुनील धींगड़ा और डायरेक्टर के. पी.सिंह ने छात्रों को मिठाई बांटकर खुशियां बांटी | इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को इसी तरह मेहनत करने का की प्रेरणा देते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी के लिए अचीवमेंट हासिल करना मुश्किल नहीं है, परन्तु विद्यार्थी को पढ़ाई पर पूरा फोकस करने की आवश्यकता है तभी इस तरह के परिणाम मिल सकते हैं |

वही स्कूल के डायरेक्टर सुनील ढींगडा ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को मेरिट में लाना है लेकिन कुछ विद्यार्थी अपनी लापरवाही की वजह से पीछे रह जाते हैं, परंतु विद्यार्थियों को दूसरे विद्यार्थियों से सीखना चाहिए कि अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की खुशी कैसी होती है | स्कूल के डायरेक्टर के.पी.सिंह ने कहा कि स्कूल हर क्षेत्र में आगे है. जो बोर्ड की परीक्षा के परिणाम हमारे बच्चों द्वारा मिले हैं उसमें स्कूल के अध्यापकों का भी अहम रोल है, स्कूल के अध्यापक बधाई के पात्र हैं जो अपना एक्स्ट्रा टाइम बच्चों को देते हैं|