December 27, 2024

विदेशी भाषाओं में है रूचि तो आए यहां

Faridabad/Alive News : अब स्टूडेंट्स समर कैंप में भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे। मानव रचना सेंटर आफ फारेन लैंग्वेजिस भाषाओं के समर कैंप का आगाज करने जा रहा है।

15 मई से शुरू होने वाले समर कैंप में फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, चाइनीज, जैपीनीज व अरबी भाषाओं का ज्ञान स्टूडेंट्स प्राप्त कर सकते हैं। यह कैंप 2 महीने के लिए चलने वाला है।

इसमें स्टूडेंट्स को बेसिक से एडवांस इंगिलश व अन्य भाषाएं जैसे फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, चाइनीज, जैपीनीज व अरबी भाषाओं की ले सकते हैं। सेंटर की वैबसाइट पर जाकर सेंटर व कोर्स से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सेंटर का बैच अगस्त माह से शुरू होता है लेकिन इस सेंटर के तहत शुरू किए जा रहे समर कैंप की शुरुआत 15 मई से की जा रही है। कोई भी व्यक्ति इस कैंप का हिस्सा बन सकता है।