January 4, 2025

FMS स्कूल के निदेशक उमंग मलिक ‘शिक्षारत्न’ से सम्मानित

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित एफएमएस स्कूल के निदेशक उमंग मलिक को निजी स्कूल संस्था फरीदाबाद द्वारा ‘शिक्षारत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शहर में एक शानदार समारोह आयोजित कर उमंग मलिक को यह सम्मान दिया गया।

इस कार्यक्रम में शहर के सभी प्रतिष्ठित शिक्षाविद मौजूद रहे सभी की उपस्थिति में उमंग मलिक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और गतिशील नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। उन्होने सभी का शुक्रिया करते हुए सम्मान को हासिल किया।