May 4, 2024

सेल्टर होम में अनौपचारिक शिक्षा के बाद बच्चों का कराया दाखिला

Faridabad/Alive News : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष समीरपाल सरो भा.प्र.से. के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे बाल भवन फरीदाबाद में ओपन सेल्टर होम के बारे एसएल खत्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने बताया कि ओपन सेंटर होम के तीन बच्चों को जिसमें विद्या सुपुत्री गुड्डा नाथ धर्मेंद्र सुपुत्र गुड्डा नाथ व प्रताप नाथ सुपुत्र गुड्डा नाथ को राजकीय प्राथमिक पाठशाला राहुल कॉलोनी एनआईटी-5 फरीदाबाद में दाखिल करवाया गया।

इन बच्चों को पहले अनौपचारिक शिक्षा देते हुए, उनको उनकी कक्षा के अनुरूप तैयार किया गया और उनको उपरोक्त स्कूल में दाखिल करवाया गया। दाखिल करवाने में अर्चना सिंह आउटरीच वर्कर व सुमन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि इन बच्चों के पेरेंट्स की कौंसलिंग करना अत्यंत अनिवार्य था, काउंसलिंग करके उन्हें तैयार किया गया, और इन बच्चों को स्कूल में दाखिले करा कर भविष्य सुधारने का एक आहुति पूर्ण कार्य किया गया।