January 24, 2025

गरीबों की मद्द को जन्मा एलायंस क्लब : पुनीत मिश्रा

Faridabad/Alive News : एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा प्रथम नार्थ मल्टीपल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में हापुड, फरीदाबाद, पलवल, कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, भटिंडा, जालंधर, होशियारपुर, दिल्ली से डिस्ट्रिक गर्वनरों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में इंटरनेशनल प्रधान एल्ली कमल लखोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रही एवं उनके हाथो में समस्त क्लबों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

विभिन्न क्षेत्रो से आये डिस्ट्रिक गर्वनरो ने अपने-अपने क्षेत्र में एलायंस क्लब द्वारा समाजसेवा में किये जा रहे कार्यो का विवरण पेश किया। सभी डिस्ट्रिक गर्वनरों ने एक स्वर में एलायंस क्लब को समाजसेवा का नाम दिया और कहा कि हम इन क्षेत्रों में समय-समय पर रक्तदान शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, गरीब कन्याओ का विवाह, गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित करना सहित गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित करते रहते है।

समारोह मे सतीश लखोटिया फांऊडर प्रधान, एल्ली एम एस भटनागर पूर्व प्रधान, एल्ली पी सबो्र, एल्ली बी चावला प्रथम इंटरनेशनल उपप्रधान, एल्ली अश्वनी गुप्ता द्वितीय इंटरनेशल उपप्रधान, एल्ली के जी अग्रवाल इंटरनेशनल पीआरओ, एल्ली त्रिपति जुनेजा इंटरनेशनल को-आर्डिटनेट,एल्ली मनीष पॉल, एल्ली वी.वास शर्मा, एल्ली राजीव कपूर, एल्ली मनमीत सिंह, एल्ली डी भटनागर, एल्ली सुभाष मंगला भी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पुनीत मिश्रा ने कहा कि समाज में कई ऐसे जरूरतमंद लोग है जिनकी मदद करने के लिए एलायंस क्लब ने जन्म लिया है और यह सार्थक बनाना आप सभी का काम है इसीलिए एलांयस क्लब जितनी अधिक समाजसेवा कर सकता है उतनी करे तो हम सब भी पुण्य के भागीदार बन सकते है।

कार्यक्रम में एल्ली हरबिन्द्र गुप्ता, एल्ली आर के सोनी, एल्ली विजय नरूला, एल्ली सुभाष गोयल, एल्ली सुनील अग्रवाल, राजीव कपूर, देवेन्द्र अधाना, मनोज जैन, मनीष जैन, हरबिन्द्र गुप्ता भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।