January 18, 2025

अब छात्रों को 10वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए देना होगा कॉमन टेस्ट

New Delhi/Alive News : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को कॉमन टेस्ट देना होगा। शिक्षा निदेशालय 12 जून को जिला स्तर पर इसका आयोजन कराएगा।

शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 10वीं और 12वीं कक्षा में दाखिले के लिए नॉन प्लान की घोषणा की है। दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जाएगी। इसके तहत छात्र 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कॉमन टेस्ट 100 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। दाखिले के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसद अंक लाने होंगे।

उन्होंने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्यो को स्पष्ट कहा गया है कि वे दाखिले के लिए भरे गए फार्मो की निर्धारित योग्यता के पैमाने पर जांच करने के बाद ही उन्हें निदेशालय भेजें। इसके बाद योग्य छात्रों को ही कॉमन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।