January 16, 2025

इंजीनियरिंग कोर्स : मानव रचना में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू

Faridabad/Alive News : मानव रचना शिक्षण संस्थान के तहत आने वाली मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी व मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) में बीटैक कोर्स के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं। 4 साल के इस कोर्स में अलग-अलग स्ट्रीम में एडमिशन लिया जा सकता है।

मानव रचना के एमआरनैट 2017 के एग्जाम को क्वालीफाई कर व 12वीं में 5 सब्जेक्ट में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिए जाएंगे। इसमें जेईई मेन के आधार पर भी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिए जाते हैं।

स्टूडेंट्स manavrachna.edu.in पर जानकर एप्लाई कर सकते हैं और बीटैक कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लाई करने की आखिरी डेट 10 मई रखी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए स्टूडेंट्स 0129-4259000 पर कोल भी कर सकते हैं।