January 16, 2025

राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में यशवीर सिंह ने हासिल किया स्वर्ण पदक

Faridabad/ Alive News: तृतीय ग्रेंड ओपन राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2017, नई दिल्ली स्थित तालकटोरा इण्डिोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के प्रैसिडीयम स्कूल के दो छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें यशवीर सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक एवं अण्डर 73 में कास्य पदक प्राप्त कर स्कूल व फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया।

इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं ने यशवीर सिंह को नकद पुरस्कार, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रतियेागिता में दीवेश दुबे ने भी कांस्य पदक जीत कर फरीदाबाद व स्कूल का नाम रोशन किया। दोनो ही प्रतियोगी यशवीर व दीवेश ने अपनी जीत का श्रेय अपने अनुभवी कोच को दिया एवं कहा कि स्कूल द्वारा उन्हें पूरी स्पोर्ट मिली, जिसके चलते उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मैडलों पर कब्जा जमाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा उन्हें कोच कुलदीप जोकि वरियर ताईक्वांडो एकेडमी सैक्टर 7 में दुर्गा पार्क में हमे प्रशिक्षण देकर परिपक्व बना रहे है जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।