January 23, 2025

छात्रों ने जब कूल-कूल पानी में मनाई पूल पार्टी

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में वीरवार को पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर रंग-बिरंगे कपड़ो में नन्हे छात्रों ने पूल पार्टी में जमकर धमाल मचाया और पार्टी का आन्नद लिया।

पार्टी में म्यूजिक की थाप पर बच्चों ने कूल-कूल पानी में जमकर डांस किया और सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर बच्चों ने कई एक्टिविट में भाग लिया, जिसने उनकी गर्मी की टेंशन को गोन कर दिया।

स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.कुसुम शर्मा ने बताया कि रचनात्मक कार्यो के अंर्तगत बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस तरह के आयोजन से बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य ज्ञान भी मिलता है और उनका मानसिक विकास होता है।