December 26, 2024

डी.सी.मॉडल स्कूल ने जोश और उत्साह से मनाया ‘पृथ्वी दिवस’

Faridabad/Alive News : ‘धरती दिवस’ के अवसर पर सैक्टर-9 के डी.सी.मॉडल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रीति भटेजा के कुशल नेतृत्व में 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा जल तथा वृक्षों के संरक्षण एवं सदुप्रयोग का संदेश देती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

सुरक्षा तथा स्वच्छता का संदेश देने वाली इस नाटिका ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। पहली कक्षा की छात्रा समीक्षा ने कविता प्रस्तुत कर पर्यावरण बचाओ हरियाली लाओं का संदेश दिया। विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए 9वीं कक्षा के छात्र प्रत्यूष ने कुछ रोचक ज्ञानवर्धक प्रश्रोतरी प्रस्तुत की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.ज्योति गुप्ता ने विद्यार्थयों को हमारे पर्यावरण को बचाने तथा संशाधनों के संरक्षण की शपथ दिलाई ताकि धरती माता को हरा-भरा रखकर हम सभी भावी जीवन में खुशहाल रह सके।