January 23, 2025

अम्बेडकर जयंती पर नरबीर सिंह ने किया छात्रों को सम्मानित

Palwal/Alive News : महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में जिला कल्याण विभाग द्वारा भारतरत्न बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि हरियाणा लोक निर्माण मंत्री नरबीर सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को सम्बोधिक करते हुए हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री नरबीर सिंह ने कहा कि महापुरूष किसी जाति वर्ग विशेष के नही होते, अपितु वे सम्पूर्ण मानव जाति के होते हैं। बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर एक महापुरूष थे।

समाजोत्थान, समाज कल्याण एवं विकास की दिशा में हम सब को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सदैव आगे बढते हुए एक अच्छे समाज की स्थापना करनी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक सदभावना बनाये रखना हम सब का प्राथमिक कत्र्तव्य है और सामाजिक समता व समरसता के लिए बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिखाया गया मार्ग हम सब के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर उपायुक्त ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया।

बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती समारोह के अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री नरबीर सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत स्वछता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ भागीदारी के लिए 11 सरपंचों, 01 आंगनवाडी कार्यकर्ता, 05 आशा कार्यकर्ता, 01 मोटीवेटर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां के प्राधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अम्बेडकर की जीवन शैली पर भाषण, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 30 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने राजीव गांधी परिवार बीमा योजनाके 39 लाभार्थियों को 01-01 लाख रूपये की राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज, अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, जिला कल्याण अधिकारी वन्दना शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र मदान, जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार यादव, तहसील कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी वन्दना शर्मा ने समारोह में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।