January 22, 2025

शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

Faridabad/Alive News : सैक्टर-18 स्थित शिव मंदिर फरीदाबाद में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पण्डित अमरनाथ झा ने बताया कि पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए शनि को शांत करना चाहिए। जब हनुमानजी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब सूर्यपुत्र शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया है कि उनकी भक्ति करने वालों की राशि पर आकर भी वे कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे।

कन्या, तुला, वृश्चिक और अढैया शनि वाले तथा कर्क, मीन राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर विशेष आराधना करनी चाहिए। इस मौके पर पण्डित उमाशंकर ने कहा कि हनुमानजी का शुमार अष्टचिरंजीवी में किया जाता है यानी वे अजर-अमर देवता हैं। उन्होंने मृत्यु को प्राप्त नहीं किया।

ऐसे में अमृतयोग में उनकी जयंती पर पूजन करना ज्यादा फलदायक होगा। इस अवसर पर पण्डित उमाशंकर, सी के मुन्जाल, सरोज मुन्जाल, धीरज आहूजा, मनीष आहूजा, सन्दीप,बरोल, मिथलेश, सुदेश मेहता, कान्ता लाबा, टोनी हलवान, राजेश तनेजा सहित सेक्टर-18 के क्षेत्रवासी उपस्थित थे। सभी ने हनुमान जयंती पर आयोजित भण्डारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।