January 23, 2025

लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम में वितरित की खाद्य सामग्री

Faridabad/Alive News : एलायंस क्लब फरीदाबाद ग्रीन के प्रधान एल्ली मनोज जैन ने अपनी सुपुत्री के जन्मदिवस पर सैक्टर-19 स्थित जनक सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्ध एवं वृद्धाओं को फल एवं खाद्य सामग्री अपनी बेटी के हाथों वितरित करवाये।

इस मौके पर एल्ली मनोज जैन ने कहा कि बेटिया हमारी धरोहर है और बेटी ही वह है जो कि अपने माता-पिता का ध्यान वह दुनियां के किसी भी कौने में चली जाये पूरा-पूरा रखती है। उन्होंने कहाकि हम सभी को बेटा और बेटी में किसी प्रकार का फर्क नहीं रखना चाहिए। आज हमारी बेटियां बेटो के बराबर कार्य कर रही है और कंधे से कंधा मिलाकर बेटो का फर्ज निभा रही है।

एल्ली मनोज जैन ने कहा कि हमे अपने बच्चों को सदैव इस बात की सीख देनी चाहिए कि वह अपने से बड़ों एवं माता पिता का आदर करे एवं सम्मान करे। इस मौके पर लक्ष्मी जैन, डॉ.राजीव जैन, डॉ.ऊषा जैन, वायु जैन, भव्या जैन, अनन्या जैन, आनवी जैन, दिनेश चंद जैन, मंजु जैन सहित अन्य परिवार के सदस्यों ने बुजुर्गो को खाना खिलाया एवं उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की।