April 30, 2024

S.D.पब्लिक स्कूल में हवन का आयोजन

Palwal/Alive News : गांव बाता स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल में नए सेशन की शुरूआत को लेकर स्कूल प्रागंण में हवन का आयोजन किया गया। हवन का आयोजन बच्चों के परीक्षा में अच्छे अंक आने और नई कक्षाओं की शुरूआत होने से पहले किया गया। इस अवसर पर स्कूल को फूलों से सजाया गया। स्कूल के सभी छात्र और टीचिंग स्टाफ हवन में शामिल रहा और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

गणेश बन्दना और मां सरस्वती को याद करने के पश्चात पावन हवन की शुरूआता की गई। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेश चंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति में यह परम्परा रही है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले वहां के वातावरण की शुद्धि के लिए हवन किया जाता है। वायुमण्डल में सर्दी, गर्मी, नमी, वायु का भारीपन, हल्कापन, धूल, धुआं तथा कीटाणुओं की उत्पत्ति वृद्धि एवं समाप्ति क्रम चलता रहता है। इस प्रकार की विकृतियों को दूर करने के लिए और अनुकूल वातावरण उत्पन्न करने के लिए हवन का आयोजन किया गया। पूजा-पाठ और हवन समय के अनुसार स्कूल में किया जाता है इसके जरिए स्कूल छात्रों को हमारी संस्कृति से रूबरू कराता है ताकि छात्र हमारे संस्कारों और संस्कृति को अपना सके।