January 9, 2025

NHPC द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी द्वारा 30 मार्च, 2017 को पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गांधी कॉलोनी फरीदाबाद में आम जनता के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, आंख, हड्डी, हृदय रोग और आंतरिक दवाईयों में विशेषज्ञता रखने वाले चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दी जाएगी।

यह शिविर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेवला महाराज, स्वास्थ्य विभाग, फरीदाबाद और एशियन अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से एनएचपीसी द्वारा अपनी कारपोरेट सामाजिक दायत्वि-सतत विकास (सीएसआरडी) योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है।