December 26, 2024

अनखीर गांव में मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान अपने फाउंडर चेयरमैन डा. ओ.पी.भल्ला की सामाजिक उत्थान की सोच को हमेशा से साथ लेकर चला है। इसी सोच के साथ हर साल डॉ. ओ.पी.भल्ला फाउंडेशन हर साल फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन करती है। इसी के तहत अनखीर गांव में अत्तर सिंह पहलवान चौपाल पंचायत घर में किया गया।

इन कैंपों में दंत चिकित्सा के तहत परामर्श, उपचार, अल्ट्रासोनिक, स्केलिंग, दांतो का संकर्षण व भराई आदि की सुविधा के साथ फिजियोथैरपी सेवाएं व न्यूट्रिशन काउंसलिंग की फ्री सुविधा गांव के लोगों को प्रदान की गई। कैंप में डॉ.बरखा, डॉ.फौजिया व डाय निशा यादव ने ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के साथ मिलकर दंत चिकित्सा, फिजियोथैरपी व बेहतर खानपान के लिए फ्री काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की।

कैंप में करीब 50 लोगों की जांच की गई। इसमें दंत चिकित्सा, फिजियोथैरी व बेहतर खान पान के लिए काउंसलिंग की सुविधा लेने वाले लोग शामिल रहे। इस मौके पर मरीजों को बताया गया कि मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में फ्री बस सेवा के साथ भविष्य में दंत, फिजियोथैररी व न्यूट्रिशन की स्वास्थ्य सुविधाएं ली जा सकती है।