January 24, 2025

महाराजा अग्रसेन संस्था ने किया दूसरे सर्वजातिय परिचय सम्मेलन का आयोजन

Faridabad/Alive News : श्री महाराजा अग्रसेन फाऊडेंशन फरीदाबाद रजि द्वारा दूसरा सर्वजातिय परिचय सम्मेलन का आयोजन आर्य नगर, सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अग्रवाल धर्मशाला फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने लखन सिंगला का स्वागत किया। इस मौके पर लखन सिंगला ने कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और वह संस्था का आभार जताते है जिन्होंने इस पावन अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहाकि कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए ताकि यह कन्याएं अपने आपको एक मजबूत स्थिति में रखकर अपने घर का पालन पोषण कर सके। उन्होंने काहा कि महाराजा अग्रसैन फाउडेंशन के इस कार्य के लिए उसके समस्त पदाधिकारी प्रशंसा के योग्य है। इस अवसर पर प्रधान देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने कहा कि संस्था का यह दूसरा सर्वजातिय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें लडका लडकी को मिलवाया गया एवं उनके परिवारो को आपस में बातचीत करवाई गयी और अपनी अपनी पंसद के जोडो ने अपनी अपनी सहमति जताई।

इस अवसर पर संरक्षक लाला रमेश चन्द गर्ग, लाला विजय कुमार अग्रवाल, लाला मदन लाल ङ्क्षजदल, लाला बुद्ध प्रकाश तायल, लाला विनोद कुमार गर्ग तम्बाकू वाले, लाला बिरेन्द्र प्रकाश गोयल, लाला सुनील कुमार गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, उपप्रधान सोनू गोयल, अनुराग गुप्ता, सोनू गोयल, पंकज गर्ग, नितिन बिंदल, जितेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गर्ग बिल्ले, सुशील कुमार गर्ग, ब्रहम प्रकाश गोयल, मा. जगदीश अग्रवाल, युगल मित्तल, महासचिव मुकेश अग्रवाल, धीरज गोयल, अंकित गोयल, दीपक गर्ग आदि ने इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।