Faridabad/Alive News : वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण के प्रति अत्यधिक जागरूकता की आवश्यकता है। इसके लिए हम भारतवासियों को, अपने स्वभाव में परिवर्तन लाते हुए खुद को जागरूक रखकर अपने घर, आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रदूषण कारकों पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास करना पड़ेगा जिससे हमारी आगे आने वाली पीढि़ स्वस्थ रह सके और विकास कर सके।
उक्त वाक्य हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के डायरेक्टर अमनदीप ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण का ग्राफ बहुत बढ़ चुका है इसको कन्ट्रोल करने के लिए हमें ही प्रयास करना होगा और हमारे प्रयास से ही प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि स्कूल का वार्षिकोत्सव 18 मार्च को होगा जिसमें स्कूल के नन्हे छात्र प्रदूषण के मुद्दे को बहुत ही खुबसूरत ढग़ से नाटक के रूप में सभी के समक्ष उठाऐंगे और इस समस्या को कम करने के कुछ टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर और भी बहुत आकर्षक प्रोग्राम छात्र करेंगे जोकि देखने लायक होंगे।