January 24, 2025

अल्पाईन वैली स्कूल में छात्रों को दी भावनात्मक विदाई

Faridabad/Alive News : करनेरा स्थित अल्पाईन वैली स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियो को भावनात्मक विदाई दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्यारहवीं के छात्रो ने बारहवी के छात्रो को शुभकामना पत्र व तोहफा भेट करके सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के चेयरमैन, निर्देशक, प्रिंसिपल व सभी अध्यापको को सम्मानित किया। स्कूल के चेयरमैन ने आई.जे.कालिया ने विद्यार्थियों को देशभक्ति, गुरुभक्ति, मातृपितृ भक्ति पर अपने आशीष वचन देकर प्रेरित किया। स्कूल की निर्देशक डॉ.कमल भरद्वाज ने विद्यार्थियों को शिक्षा को आत्मसात करने की सीख दी।

अंत में स्कूल की प्रिंसिपल ने 12 क्लास के कुणाल को-मास्टर अल्पाईन, निकिता को-मिस अल्पाईन, नितेश को -सुन्दर पोशाक का खि़ताब भेट किया व विद्यार्थियो को समाज में योगदान व् अच्छे अंक लेने के साथ अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी । इस आयोजन में पधारे सभी अतिथि महानुभावो, अभिभावको का धन्यवाद किया ।