January 13, 2025

FMS स्कूल के छात्रों ने पिकनिक में किया एन्जॉय

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किडिज़ वल्र्ड के छात्रों ने सैक्टर-12 टाउन पार्क में पिकनिक के दौरान फूल एन्जॉय किया। इस मौके पर छात्रों ने झूलों पर जमकर मौज-मस्ती ली वहीं टाऊन पार्क में कई गेम्स भी खेले।

इस मौके पर बच्चों ने वल्र्ड का सबसे बड़ा तिरंगा देखा और उसकी खुबियों को भी जानने और समझने की कोशिश की, इसके साथ ही बच्चों ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भी क्लिक कराई ताकि इस यादगार लम्हे को कैमरे में कैद किया जा सके। इस मौके पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट दिया गया।

स्कूल की प्रधानाचार्या शशी बाला ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से ना बच्चे इन्जॉय करते है बल्कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।