January 13, 2025

‘ला ला लैंड’ नही ‘मूनलाइट’ बनी Oscars विजेता

Oscars 2017 का आयोजन लॉस एंजेलेस के डॉल्बी थिएटर्स में भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:30 बजे के करीब से शुरू हुआ. यहां बीते एक साल के बेस्ट सिनेमा को ट्रॉफीज से नवाजा गया.

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया जिमी किमेल ने जिनको पहली इस ग्रैंड सेरेमनी को हाथ में लेने का मौका मिला है. हालांकि इससे पहले वह दो एमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं.

इस बार अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की रेस में सबसे आगे थी म्यूजिकल फिल्म ‘ला ला लैंड’. फिल्म को कुल 11 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से यह 6 जीत पाई.

वहीं इंडिया की ओर से दावेदारी फिल्म ‘लॉयन’ के लिए देव पटेल की थी लेकिन इस अवॉर्ड को महर्रशेला अली ने ‘मूनलाइट’ के लिए जीता. ‘मूनलाइट’ को बेस्ट पिक्चर समेत 3 ऑस्कर मिले हैं.

– बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला ‘मूनलाइट’ को, मिले कुल 3 अवॉर्ड. हालांकि कुछ कंफ्यूजन के चलते पहले ‘ला ला लैंड’ का नाम बेस्ट पिक्चर के लिए अनाउंस कर दिया गया था.

– बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एमा स्टोन को ‘ला ला लैंड’ के लिए मिला
– बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए Cassey Affleck को मिला. दूसरे नॉमिनेशन के साथ यह उनका पहला ऑस्कर है.
– बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला ‘ला ला लैंड’ को, फिल्म की ऑस्कर गिनती हुई
– बेस्ट एडेपटेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर ‘मूनलाइट’ के नाम
– ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए Kenneth Lonergan को
– इस साल दुनिया छोड़कर जाने वाले सितारों को नमन, कैरी फिशर और अन्य के साथ ओम पुरी को भी याद किया गया

– बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड ‘ला ला लैंड’ के गाने ‘सिटी ऑफ स्टार्स’ को. जस्ट‍िन को दूसरा ऑस्कर
– बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड मिला ‘ला ला लैंड’ को
– बेस्ट सिनेमैटोग्रफी का अवॉर्ड ‘ला ला लैंड’ को मिला. 11 नॉमिनेशंस में से यह फिल्म का दूसरा ऑस्कर है.
– लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘सिंग’ को मिला
– शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड ‘द वाइट हेलमेट्स’ ने जीता
– बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड ‘हेक्सा रिज’ को
– ‘द जंगल बुक’ को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर
– प्रोडक्शन डिजाइन के लिए फिल्म ‘ला ला लैंड’ को 2017 का ऑस्कर दिया गया.
– बेस्ट एनिमेटेड फीचर का अवॉर्ड मिला फिल्म जूटोपिया को….