January 15, 2025

एडवांस्ड कॉलेज में आयोजित कॅन्फ्लुएंस-2017 में प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट

Palwal/Alive News : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय कॅन्फ्लुएंस-2017 का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अंर्त-महाविद्यालय क्रिकेट वालीबॉल, चैस और एथलेटिक्श आदि खेल प्रतियोगिताओं एवं तकनीकी कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में कई अलग-अलग कॉलेजो से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थान परिसर में इसके अतिरिक्त तकनीकी एवं मानसिक कौशल विकास के लिए बदलते परिदृश्य के अनुरूप विभिन्न तकनीकी गतिविधियां आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता ने बच्चों को भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि उनकी प्रतिभा का विकास हो सके। इस मौके पर संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ० आर.एस. चौधरी, प्राचार्या डॉ० लक्ष्मी शर्मा, डॉ० अपर्णा राणा एवं सभी विभागाध्यक्षों एवं सभी प्रतिभागी संस्थानों से आए हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे।