February 24, 2025

मलयालम एक्ट्रेस का अपहरण कर किया यौन उत्पीड़न

मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री भावना का बीती रात कथित रूप से अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न हुआ है. भावना साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं. यह वारदात केरल के कोच्चि की है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने अपहरण और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक वह शूटिंग के बाद घर लौट कर रहीं थी तो तीन लोगों ने जबरन उनकी कार को नेदुंबसेरी हवाई अड्डा के पास अथानी में रोककर किडनैप किया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भावना को 1 घंटे तक कार में घुमाते हुए मोलेस्ट किया और फिर उसे रात करीब 10:30 बजे उसके घर के करीब उसे छोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, यह एक्ट्रेस का ड्राइवर रह चुका है. वहीं मामले का मुख्य आरोपी सुनील अभी फरार है. वहीं यह जानकारी भी सामने आ रही है कि अपहरणकर्ताओं ने भावना को मोलेस्ट करते समय उसके वीडियो और फोटोज भी शूट किए.