February 25, 2025

HPSC परीक्षा में 25 सवाल आए गलत, उम्मीदवार परेशान

Rohtak/Alive News : एचपीएससी की ओर से सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों ने प्रश्नों के गलत विकल्प दिए जाने का आरोप लगाया है। उम्मीदवारों ने प्रश्न पुस्तिका डी के 8 प्रश्नों के विकल्पों पर सवाल उठाया है।

परीक्षार्थियों का कहना है कि एचपीएससी ने भौतिकी विज्ञान की परीक्षा आयोजित की थी। प्रश्न नंबर 12, 25, 69, 77, 92, 95 के सभी विकल्प गलत दिए गए। प्रश्न नंबर 19,32, 34, 72 99 की स्टेटमेंट गलत निकली।

इसी तरह प्रश्न नंबर 5, 8, 29, 30, 39, 42, 43, 57, 58, 79, 84, 86 87 की आंसर की पूर्णत: गलत है। यह आंसर की एचपीएससी ने उपलब्ध कराई है। परीक्षा में कुल 25 सवाल पूरी तरह गलत हैं।