December 23, 2024

Surajkund Mela : मेहंदी प्रतियोगिता में K.R.School की दिव्या रही प्रथम

Faridabad/Alive News : सूरजकुंड में चल रहे स्वर्ण जयंती 31वें अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में तीसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के 164 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में के.आर.पब्लिक स्कूल की दिव्या ने खुद अपने हाथों से सबसे सुंदर मेहंदी रचाकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

03 Feb Photo-4

सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 82 की लीना खेर को हिमांशी मोर्या ने मेहंदी लगाई और वह दूसरे स्थान पर रही। होली चाईल्ड स्कूल सेक्टर 29 की प्रांजल को माधुरी ने मेहंदी लगाई और राजकीय बॉयज स्कूल एनआईटी-3 के छात्र उमेश को सूरज ने मेहंदी लगाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

सांत्वना पुरस्कार के लिए हुए मुकाबले में डॉ.अनिल मलिक सनातन धर्म पब्लिक स्कूल एनआईटी-1 फरीदाबाद की छात्रा ईशिका को खुशी ने, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल जवाहर कालोनी फरीदाबाद की छात्रा आकृति को अमन ने मेहंदी लगाई और पुरस्कार प्राप्त किया।