December 25, 2024

मानसिक शक्ति ‘सकारात्मकता’ की ओर करती है अग्रसर

Faridabad/Alive News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में राजनीति विभाग के सौजन्य से सुनीता दुग्गल चेयर परसन पिछडा वर्ग, फाइनेंस, डवलपमेंट कॉरपोरेशन हरियाणा, प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम कमेटी की मैम्बर ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार विद्यार्थियों के बीच रखकर उनको लाभान्वित किया।

03 Feb Photo-1A

उन्होंने बताया कि मानसिक शक्ति के बल पर ही हम सब नकारात्मकता को छोडकर सकरात्मकता की तरफ बढ़ सकते हैं। मैडम सुनीता दुग्गल ने इनकम टैक्स कमीशनर के पद से त्यागपत्र देकर समाज की सेवा का मन बनाकर राजनीति में प्रवेश किया।

प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देते है। इस अवसर पर डॉ. शिवानी, डॉ. सनुीति आहूजा, डॉ. बबीता सिंह, डॉ. सविता भगत, डॉ. दिव्या त्रिपाठी तथा अरुण भगत जी उपस्थित थे।